छिद्दरवाला: विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायतों के युवा मंगल दल एवं महिला मंगल दलों का किया प्रोत्साहित।

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश 30 अक्टूबर। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहब नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने छिद्दरवाला, चक जोगीवाला, जोगीवालामाफी एवं साहब नगर ग्राम पंचायतों के युवा मंगल दल एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने चारों ग्राम सभा के युवक मंगल दलों को 2 लाख रुपये एवं महिला मंगल दलों को 3 लाख रुपए विधायक निधि से कीर्तन सामान एवं खेल का सामान ख़रीदने के लिए दी।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान चारों ग्राम सभाओं के युवा मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम में पहुंचते ही उपस्थित लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजना के अंतर्गत कौशल युक्त किया जा रहा है।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए युवा मंगल दल एवं महिला मंगल दल को समाज में रचनात्मक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया।

अग्रवाल ने कहा कि मंगल दल अपने रचनात्मक कार्यों से समाज में एक रोल मॉडल बन सकते हैं।उन्होंने कहा की युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में युवक एवं महिला मंगल दलों को राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों से जोड़ने की प्रभावी व्यवस्था की गई है। दलों को खेल गतिविधियों से जोड़ने, शारीरिक दक्षता में वृद्धि करने तथा सामाजिक कार्यों के प्रति रूझान उत्पन्न करने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। देश के भविष्य को ऊर्जावान, यशस्वी, सशक्त और शिक्षित बनाने के लिए युवाओं को रचनात्मक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवा वर्ग विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं युवतियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के प्रति गंभीर है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र का सर्वांगिक विकास मेरा संकल्प है. गांवों तक सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पहुंचाने की पूरी कोशिश है. केन्द्र और राज्य की योजना से घर–घर बिजली, नल से शुद्ध पानी और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर परिवार तक पहुंचाया जा रहा है।

इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रदेश प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष सोबन सिंह केंतुरा, प्रधान भगवान सिंह महर, प्रधान कमलदीप कौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, रोशन कुडियाल, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, अनीता राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।