80 प्लस व दिव्यांग जन अपने घर से 4-5 फरवरी को कर सकेंगे मतदान

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश – निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 4 एवं 5 फरवरी को ऋषिकेश विधानसभा 24 के अंतर्गत 179 बूथो पर 80 प्लस एवं दिव्यांग जनों का मतदान करवाया जाएगा।
रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि 4 एवं 5 फरवरी को ऋषिकेश विधानसभा के समस्त प्रत्याशियों से निवेदन किया गया कि वह अपने अभिकर्ता को चिन्हित कर रिटर्निग ऑफिसर कार्यालय में उनकी सूची उपलब्ध करा दें। जिससे 80 प्लस एवं पीडब्ल्यूडी वोटर के मतदान के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर ,वीडियो ग्राफर की टीम गठित की जाएगी।बताया कि विधानसभा में जितने भी 80 प्लस बुजुर्ग एवं पीडब्ल्यूडी वोटरों को व्यक्तिगत दूरभाष एवं बीएलओ के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। जिससे सभी 80 प्लस एवं पीडब्ल्यूडी वोट को 4 जून 5 फरवरी को उनके घर पर ही जाकर मतदान कर सकेंगे। अपूर्वा पांडे ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा में 179 पोलिंग बूथों के अंतर्गत 80 प्लस बुजुर्गों के अतिरिक्त 6 पीडब्ल्यूडी वोटर है मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से सभी टीमें उपलब्ध रहेंगीं।