80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से कराया गया मतदान

खबर शेयर करें -

इस बार निर्वाचन आयोग ने वृद्धजन और दिव्यांग जनों की भी सुध ली है। उनको उनके अमूल्य वोट देने में कोई परेशानी न हो और घर से ही अपना वोट दे पाए। जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने सभी विधानसभा वोटिंग के लिए टीम का गठन किया । जो घर घर जाकर पोस्टल बैटल से वृद्ध व दिव्यांगो की वोटिंग करवाई गई।

वृद्ध जन व दिव्यांग जनों के परिजनों का कहना है कि निर्वाचन आयोग की यह पहल सराहनीय है ।इससे पहले उन्हें अपने वृद्ध जनों व दिव्यांग जनों को पोलिंग बूथ में ले जाने में काफी दिक्कत आती थी। कभी कभी बहुत से लोग अपना वोट दे ही नही पाते थे।

हरीप्रसाद कंडवाल/रायवाला/ वृद्ध महिला के बेटे
विमला देवी /रायवाला/ वृद्ध महिला की बहु

4-5 फरवरी को उत्तराखण्ड में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022, 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया।

विधानसभा चकराता-49, विकासनगर में 50, सहसपुर 95, धर्मपुर में 89, रायपुर में 82, राजपुर में 184, देहरादून कैन्ट में 140, मसूरी में 101, डोईवाला-62 तथा ऋषिकेश में 52 पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट दिया।

निर्वाचन टीम

ऋषिकेश विधानसभा में पोस्टल बैटल के माध्यम से 80 से ज्यादा उम्र के वृद्धजनों को और दिव्यांग जनों को उनके घर से उनका वोट दिलाने वाली टीम में सेक्टोरल मैजिस्ट्रेट: डॉ विपिन गुप्ता, आनंद कुमार मिश्रवान, पोलिंग ऑफिसर: अनिल कुमार, रत्नेश कुमार , प्रमोद नॉटियाल, पुलिस धनंजय कुमार सिंह रहे।