रायवाला: 240 नशीले कैप्सूल की अवैध तस्करी के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
उत्तराखण्ड टाइम्स/ रायवाला: रायवाला पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत की गयी बड़ी कार्यवाही। एक स्प्लेंडर प्लस से 240 नशीले कैप्सूल HRX Dicyclomine HCI , Tramadol HCI Aceta minophen capsules ( PYEEVON SPAS PLUS ) की अवैध तस्करी के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
आप को बता दे कि पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है, अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना रायवाला पुलिस को उचित दिशा निर्देशों के साथ क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है।
गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम दिनांक 10/11/2021 को सांयकालीन गस्त/चैकिंग करते हुए नेपाली तिराहा के पास पहुंची तथा हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ से आने वाले वाहनों की बैरियर डालकर चेकिंग करने लगे । चैकिंग के दौरान थोड़ी देर बाद हरिद्वार की तरफ से एक मोटरसाइकिल आता देख रुकने का इशारा किया किन्तु गाड़ी चालक तुरंत गाड़ी मोड़ कर वापस जाने लगा किन्तु पुलिस टीम द्वारा तत्काल ही मोटरसाइकिल सवार को वाहन सहित पकड़ लिया गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम आशीष बिष्ट S/O हुकम सिंह बिष्ट R/O छिद्दरवाला थाना रायवाला उम्र 28 वर्ष बताया।
वाहन UK14G0831 SPLENDER को चेक किया तो वाहन के साइड बैग में एक दवाई का डिब्बा मिला। उक्त दवाई के डिब्बे को चेक किया तो डिब्बे पर HRX Dicyclomine HCI , Tramadol HCI Aceta minophen capsules pyeevun spas plus अंकित है। उपरोक्त दवाई नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट में अधिसूचित की गयी है। उपरोक्त व्यक्ति के पास उक्त दवाइयों को रखने का कोई लाइसेंस नहीं है। जिस कारण अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 176/2021 धारा 8/22/60 बनाम आशीष बिष्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि वह उपरोक्त कैप्सूल को वह ज्वालापुर हरिद्वार आदि जगहों से खरीद कर लाता है व ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला आदि स्थानों पर उक्त कैप्सूलों को स्कूल कॉलेज के बच्चों को बेचता है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी, उपनिरिक्षक रघुवीर कपरवान, कांस्टेबल 527 प्रवीण नेगी ,कांस्टेबल 1712 सलेख चन्द्र रहे।