विधानसभा अध्यक्ष ने रायवाला में कीर्तन मंडली को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए एवं खेल सामग्री के लिए 10 लाख 20 हजार देने की घोषणा ।
उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश/रायवाला :-
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला में महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल को विधायक निधि से कीर्तन मंडली को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए एवं खेल सामग्री के लिए 10 लाख 20 हजार देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण महिलाओं के संघर्ष के बल पर हुआ है l उन्होंने कहा है कि इस राज्य को सवारने में भी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हैl अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 82 कीर्तन मंडलयां है उन्हें सभी कीर्तन मंडलियों को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए विधायक निधि से ₹ 8 लाख 20 हजार दिए जाने की घोषणा की साथ ही श्री अग्रवाल ने युवक मंगल दल को खेल सामग्री खरीदने के लिए ₹ दो देने की घोषणा की अग्रवाल ने कहा है कि युवा खेलों की ओर आगे बढ़े ताकि वह नशे की प्रवृत्ति से बच सकें।
उन्होंने कहा है कि भारतवर्ष युवाओं का देश है और यहां के युवाओं को रचनात्मक कार्यों में, खेलों में अधिक पूछी लेनी चाहिए ताकि वह स्वस्थ होकर देश के लिए काम कर सके ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में विकास की योजनाएं संचालित की गई है उन्होंने कहा है कि विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, आंतरिक मोटर मार्गो का निर्माण पर्याप्त मात्रा में हुआ है जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं । उन्होंने कहा है कि महिला सहायता समूह को सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में सहयोग किया जा रहा है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर ता के साथ खड़ी हो सके।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहन सिंह कैंतूरा, प्रधान प्रतीत नगर अनिल कुमार, प्रधान सागर गिरी , प्रधान रोहित नौटियाल, प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला, शमा पवार, विशाल भट्ट, अंकित तिवारी, गौरव चौहान, दिनेश रावत, सीमा शर्मा, माया डबराल, मोनिका जुयाल, रीता, आशीष भंडारी, अंजना चौहान, शिवानी भट्ट, बिना डंगवाल, अंकित बहुखंडी, बलविंदर सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राजेश जुगलान ने किया ।