ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स पहुँचकर शहीद गौतम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

खबर शेयर करें -

 

ऋषिकेश 7 दिसंबर विगत दिनों नागालैंड में पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गये थे, पैराशूट जवान गौतम लाल टिहरी गढ़वाल के नौलि गांव के रहने वाले थे|

शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर सोमवार को एम्स ऋषिकेश के मोर्चरी में रखा गया था मंगलवार प्रातः 6:30 बजे ही उनका पार्थिव शरीर सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव टिहरी के नौली गांव (हिंसरियाखाल पट्टी) लिए रवाना हुआ| इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दीl

अग्रवाल ने कहा है कि शहीद गौतम लाल का बलिदान यह देश कभी नहीं भूल पाएगा l उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड को वीरभूमि कहते हैं जब भी देश को जरूरत होती है इस धरा के वीर जवानों ने देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राण निछावर किए हैंl

अग्रवाल ने कहा है कि पूरा देश व प्रदेश शहीद गौतम लाल के परिजनों के साथ है l उन्होंने कहा है कि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए जब कोई जवान शहीद होता है तो दुख तो होता है परंतु गर्व की अनुभूति होती है कि भारत मां की रक्षा के लिए इस देश का प्रत्येक जवान तत्पर है l