पहाड़ो में बर्फ तो मैदानी इलाकों में बारिश ने बढ़ा दी ठंड

खबर शेयर करें -

राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. बुधवार सुबह पहाड़ों पर हुई बर्फबारी व बारिश और दिल्ली में बूंदाबांदी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

  नोएडा, गाजियाबाद में भी बारिश हुई. वहीं, उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आज से हफ्तेभर तक बारिश की संभावना है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज हल्की बारिश और सात जनवरी से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है.

उधर, हिमाचल प्रदेश में भी मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है. हिमाचल में मंगलवार सुबह से ही कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. राज्य मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. बारिश और बर्फबारी के चलते राज्य में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही. शिमला में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री के बीच बना हुआ है. कड़ाके की ठंड के बीच लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन साथ ही गरम और ऊनी कपड़ों क मांग भी बढ़ गई है


बारिश के बाद बढ़ गयी ठंड

दून-मसूरी समेत आसपास के इलाकों में दिनभर हल्की बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। शाम को कई इलाकों में मध्यम बारिश हुई। मसूरी और आसपास के इलाकों में देर रात तक बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। मैदानों में शीत लहर की स्थिति बन सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।