राजस्थान में बनेगा देश का पहला 10 हज़ार मेगा वाट सोलर एनर्जी पावर पार्क। प्रोजेक्ट के लिए 40 हज़ार करोड़ का MOU हुआ साइन। देखिए
ऋषिकेश: टीएचडीसीआइएल और RREL के मध्य हुआ करार
THDC इंडिया लिमिटेट बनाएगी देश का पहला 10,000 मेगा वाट का बड़ा प्रोजेक्ट।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मध्य राजस्थान में देश के पहले 10, 000मेगा वाट सोलर एनर्जी पावर पार्क बनाने को लेकर एमओयू ऋषिकेश मुख्यालय में साइन हुआ। जिसमें टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अत्याधुनिक एनर्जी सोलर पार्क बनाएगा जो देश का पहला सबसे बड़ा सोलर पावर पार्क होगा ।जिसका निर्माण उत्तराखंड की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी THDC कर रही है ।
यह प्रोजेक्ट 40 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।
वही टी एच डी सी के सी एम डी राजीव विश्नोई ने कहा की प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 5 वर्ष का समय लगेगा जिसे दो से तीन चरणो में किया जाएगा जो की मिल का पत्थर साबित होगा।
वही अपर मुख्य सचिव राजस्थान सुबोध अग्रवाल ने बताया की देश का पहला इतना बड़ा पावर पार्क राजस्थान में स्थापित होने जा रहा THDC इण्डिया लिमिटेट पर हमें पूरा विश्वास है की 10हज़ार मेगा वाट के एनर्जी सोलर पावर पार्क को टीएचडीसी इण्डिया लि. बनाने जा रहा है। साथ ही राजस्थान में हवाएं बहुत चलती है जिसका प्रयोग कर एनर्जी में कन्वर्ट किया जा सकता है इस पर भी जल्द प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में काफी अतिरिक्त भूमि है जिनमें कोई भी उत्पादकता नही होती है जिसे सोलर एनर्जी के पार्क बनाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
टीएचडीसीआइएल और RREL के मध्य हुए इस करार से राजस्थान एवम् उत्तराखण्ड को ही नहीं बल्कि पूरे देश को इसका लाभ पहुंचेगा।