चारधाम यात्रा कवरेज पार्ट -2 (ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में लगा गंदगी का अंबार)
ऋषिकेश : चार धाम यात्रा का मुख्य द्वार कहे जाने वाले तीर्थ नगरी ऋषिकेश में चार धाम जाने वाले यात्रियों का जमावड़ा तो लगा हुआ है, लेकिन जो सबसे विकट समस्या देखने को मिल रही हैं यहाँ पर वह है गन्दगी..जी हाँ , आईएसबीटी स्थित परिसर में आप यह गन्दगी देख सकते हैं….यहाँ पर देश भर से यात्री आ रहे हैं बसों के माध्यम से, रेल के माध्यम से और निजी बसों के माध्यम से। लेकिन यात्रा परिसर के पीछे देखिये गन्दगी का आलम ऐसा है कि आप यहाँ से गुजर नहीं सकते हैं और यात्री यहाँ पर सो भी रहे हैं और खा पी रहे हैं। ऐसे में महामारी फैलेगी इसमें कोई शक नहीं है…ये गन्दगी बिमारी को आमंत्रण तो दे ही रही है साथ ही यहाँ से यात्रियों के द्वारा देश भर में सन्देश भी गलत जा रहा है।
लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान इस तरफ लगता है अभी गया ही नहीं है । ISBT के पीछे यह बड़ी बड़ी स्लीपर बसें और सामान्य बसें यहाँ खड़ी हैं । जिनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात उत्तर प्रदेश, पंजाब इत्यादि राज्यों से है। इनके यात्री तो गए पहाड़ की तरफ चार धाम यात्रा करने के लिए और यहाँ पर बस स्टाफ रहता है…..जब तक यात्री चारधाम से वापस आते है तब तक गाडियां यहाँ खड़ी रहेगी और बस ड्राइवर और कंडक्टर को इन्हीं गंदगी में रहना पड़ेगा।
कई लोग तो ऐसे है कि दिन में ही यही पर शौच कर रहे हैं …रात की बात करें तो कौन देख रहा है । ऐसे में यात्री खास तौर पर महिलायें बड़ी परेशान हैं । वे यही जहाँ तहाँ शौच करने को मजबूर हैं ….ऐसे में शासन प्रशासन को दवा छिड़काव यहाँ पर करना चाहिए।जो शौचालय हैं वे नाकाफी हैं……क्योँकि यात्रियों की संख्या काफी हैं यहाँ पर….मोबाइल शौचालय कम से काम होनी चाहिए थी।
अंतर्राष्ट्रीय गढवाल महासभा के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर राजे सिंह नेगी भी मांग की है इस तरफ से गन्दगी को वहां पर नहीं होने दिया जाए और सम्बंधित विभाग से यात्रियों के लिए उचित प्रबंध करने के अपील की है…..
जब यात्रियों से उत्तराखंड टाइम्स ने हाल जानने की कोशिश की तो उनकी प्रतिक्रया काफी तीखी थी….और हैरान करने वाली थी…..शाशन प्रशासन से वे मांग कर रहे हैं व्यवस्था करने की उन्होंने मांग की हैं….ऐसे में शासन प्रशासन को इस तरफ तुरंत ध्यान देना चाहिए।
अलग अलग राज्यों से आये यात्रियों ने क्या कहा ये देखिये——