एक सप्ताह से लापता युवक का शव आसफनगर झाल से मिला, कलियर थाना क्षेत्र का निवासी युवक हफ्तेभर से था लापता

खबर शेयर करें -

इरफान अहमद

रुड़की एक सप्ताह पूर्व घर से लापता हुए दिनेश पुत्र अतर सिंह निवासी दरियापुर कलियर उम्र 45 वर्ष का शव आसफ़नगर झाल से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भिजवा दिया हैं। कलियर पुलिस को एक सप्ताह पूर्व परिजनों ने दिनेश के गुम होने की तहरीर दी थी। बताया था कि 18 फरवरी को दिनेश अपने परिवार से झगड़ा कर चला गया था तभी से पुलिस व इसके परिजन तलाश में जुटे हुए थे।वहीं तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर इसकी तलाश शुरू कर दी थीं। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी भवानी पन्त ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व दिनेश अपने घर से लापता हो गया था गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। वह अक्सर नशे में परिजनों के साथ झगड़ा करता रहता था। मृतक का शव आसफनगर झाल से बरामद हुआ था। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं