ऋषिकेश के श्री राम तपस्थली आश्रम में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

खबर शेयर करें -
  • श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में भी ७९वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया 
  • महाराजश्री के सानिध्य में ध्वजारोहण हुआ, संतों ने किया भारत माता का गुणगान 
  • तिरंगे को फहरा कर और भारत माता की जय के नारों के साथ मना पर्व 
  • अखिल भारतीय सीता राम परिवार के प्रदेश महामंत्री आचार्य  नितीश चंद्र खंडूरी भी रहे मौजूद 
  • दिल्ली से भी आये थे भक्त, श्रद्धालु, आश्रम में पर्व  मनाते हुए खुश 

ऋषिकेश :   शुक्रवार को  श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में पूज्य श्रीमद् जगतगुरु योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम दास देवाचार्य महाराज के सानिध्य में  ध्वजारोहण किया गया. संतों ने लहराया तिरंगा 79वाँ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर. मां गंगा के पावन तट पर. स्वतंत्रता दिवस भव्य दिव्य ढंग से मनाया गया.

इस अवसर पर आश्रम में पधारे हुए विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले भक्तों को श्रीजगतगुरु जी महाराज के करकमलों द्वारा सम्मान पत्र भी प्रदान किए गए. अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.  स्वतंत्रता दिवस पर बोलते हुए महाराज श्री ने राष्ट्रभक्ति जागरण एवं सनातन संस्कृति संरक्षण के लिए उपस्थित भक्तों को प्रेरणादाई  संदेश दिया. महाराजश्री ने कहा, राष्ट्र भक्ति सबसे पहले होई होनी चाहिए फिर सनातन के लिए अपने को खपा देना चाहिए. तभी आने वाले पीढियां सीखेंगी. देश सुरक्षित रहेगा. वहीँ अखिल भारतीय सीताराम परिवार के प्रदेश महामंत्री आचार्य  नितीश चंद्र खंडूरी ने कहा, स्वतंत्रता दिवस हमें राष्ट्र भक्ति की तरफ ले जाता है. हम अपनी आजादी को तभी बरकरार रख सकते हैं जब हम राष्ट्र के लिए जियें,  सनातन के लिए सोचें. देश है तो सब कुछ है.  तत्पश्चात सभी को मिष्ठान प्रसाद वितरण किया गया.  आश्रम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में   अखिल भारतीय सीताराम परिवार के प्रदेश महामंत्री आचार्य  नितीश चंद्र खंडूरी, पंजाब से डॉक्टर नीरज शर्मा,  सपरिवार,  सुंदरी जोशी  सब परिवार तपोवन से पधारे थे.

Ad