ऋषिकेश में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :  गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर आज नगर में भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत नगर संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। ‘पंज प्यारे’ की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सुंदर पुष्पों से सजी पालकी में विराजमान कर जुलूस निकाला गया, जो रेलवे रोड स्थित नानक निवास गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों — हरिद्वार रोड, तिलक रोड आदि से होकर गुज़रा।इस दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए पूरे वातावरण को गुरुवाणी की मधुर ध्वनियों से गुंजायमान करते रहे। वहीं सिख परंपरा के साहसिक मार्शल आर्ट ‘गतका’ के मनमोहक प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से ‘पंज प्यारे’ का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष के.के. लांबा, प्रतीक कालिया सहित सभी पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति — दीप शर्मा, शिक्षक नरेन्द्र खुराना, स. हरिचरण सिंह, अजय कालरा, अविनाश भारद्वाज, प्रदीप कोहली, सुभाष कोहली, नवल कपूर, पार्षद आशु ढंग, पंकज चावला, अमृतलाल कालरा, मदन मोहन शर्मा, रमेश अरोड़ा, योगेश बाबा, पंकज जग्गा, धर्मवीर कपूर तथा स. परमजीत, चंद्रमोहन ,राजीव कालरा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।पूरे नगर में आज गुरु नानक देव जी के जयकारों और भक्ति की गूंज छाई रही, वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और उत्सवमय रहा।

Ad