साहबनगर में कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों की भव्य रैली, सामाजिक एकता और वीरता को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट – उत्तराखंड टाइम्स लाइव
साहबनगर, 26 जुलाई 2025: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर साहबनगर क्षेत्र में आज एक भावनात्मक और प्रेरणादायक विजय दिवस रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन 29, साहबनगर क्षेत्र की सामाजिक प्रतिनिधि सावित्री पोखरियाल और भूतपूर्व सैनिक कैप्टन शीशपाल सिंह पोखरियाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
रैली का शुभारंभ सुबह 10 बजे नेपालीफार्म चौक से किया गया, जिसमें उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ जनों और पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे:
प्रकाश चंद्र थपलियाल – वरिष्ठ पूर्व सैनिक एवं उत्तराखंड आंदोलनकारी कर्नल कैलाश देवरानी (सेनि.)पूर्व गढ़वाल कमिश्नर एस.एस. पांगती, कैप्टन निरंजन चौहान, राणा, राजेंद्र भट्ट, चित्रपाल संजवान एवं अन्य गणमान्य पूर्व सैनिक
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, युवाओं, माताओं और समाजसेवियों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। सभी ने मिलकर भारत माता को नमन किया और कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भूतपूर्व सैनिकों की सामाजिक भागीदारी को लेकर विभिन्न वक्ताओं ने विचार रखे
कैप्टन शीशपाल पोखरियाल ने कहा: “उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है, लेकिन यहां सैनिकों को केवल वोटबैंक तक सीमित कर दिया गया है।
“कर्नल देवरानी ने कहा: “राज्य के विकास में पूर्व सैनिकों की भूमिका को और सशक्त बनाए जाने की आवश्यकता है।
“पूर्व कमिश्नर एस.एस. पांगती ने कहा: “उत्तराखंड के चहुँमुखी विकास के लिए एकजुटता और सैनिक अनुशासन की भावना ज़रूरी है।”
रैली में देशभक्ति गीतों, झंडारोहण और शहीदों को नमन कार्यक्रम ने लोगों को भावविभोर कर दिया।
