एक स्टाफ एक पौधा: पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बना सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला

रायवाला: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में भव्य पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक व पूर्व काबीना मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर किया। इस मौके पर डॉ. अग्रवाल ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘एक पौधा मां के नाम’ का संदेश दिया है। उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की पूरी टीम ने ‘एक स्टाफ, एक पौधा’ की पहल के तहत पर्यावरण दिवस को यादगार बना दिया है। यह न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय कदम है, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। डॉ. अग्रवाल ने अस्पताल द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मिसाल कायम कर रहा है। ज़रूरतमंद परिवार निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेकर लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में बरगद, पीपल, नीम, सैतूत, रुद्राक्ष, आम, कटहल, अमरुद, लीची, नींबू, गुड़हल, गंदराज जैसे 50 से अधिक औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया गया। अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ. प्रणति दास ने डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल को शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की टीम सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें रायवाला के निवर्तमान ग्राम प्रधान सागर गिरी, जिला योजना समिति सदस्य राजेश जुगलान, भाजपा मंडल महामंत्री मनोज डंगवाल, अजय साहू, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना बंगवाल और निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत शामिल रहे। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, जो कि पूरी तरह निःशुल्क मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है, न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को भी बखूबी निभा रहा है।
