चोटिल हुआ एक दांत वाला हाथी, देखिए वीडियो
ऋषिकेश में अकसर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता हुआ एक दांत वाले हाथी को आपने देखा ही होगा किसी न किसी वीडियो में लेकिन अब वह हाथी दर्द में है । प्राप्त जानकारी के अनुसार वन्यजीव प्रेमी एवं जैव विविधता समिति खदरी खड़क माफ के अध्यक्ष पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने बताया कि बीते कई वर्षों से क्षेत्र में एक दाँत वाले जँगली हाथी के पैर घिस कर चलने की जानकारी कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें दी।
स्थानीयों का कथन है कि उन्होंने बड़े नजदीक से एक दाँत हाथी को नदी की ओर पैर घिस कर जाते हुए देखा। बाद में पग चिन्हों में तीन पग चिन्ह दिखाई दिए जबकि अगला दायाँ पैर घिसरने के निशान भी मिले।सूचना प्राप्ति के साथ ही उन्होंने शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह पुण्डीर को हाथी के चोटिल होने की पुष्टि करने और जँगली हाथी के उपचार के लिए वाइल्ड लाइफ को सूचित करने के लिए कहा।
उधर दूसरी सुबह सुबह आईडीपीएल वीरभद्र स्थित जीएम आवास के समीप एक दाँत जँगली हाथी के आमद की सूचना मिली। सूचना पाते ही वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश देवेंद्र सिंह पुण्डीर ने सुरक्षा की दृष्टि से टीम गठित कर मौके पर वन सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया।जहाँ गोलचक्कर के समीप जँगली हाथी द्वारा सुरक्षा तारबाड़ तोड़ी पाई गई। जल्द ही वन सुरक्षा कर्मियों द्वारा हाथी की लोकेशन ट्रेस कर ली गयी।