पहाड़ी “रस्यांण” के साक्षी बने लगभग 2500- 3000 लोग। बच्चें, युवा व बुजुर्गों ने खूब खाया भड्डू की दाल-भात

खबर शेयर करें -


रायवाला: प्रतीतनगर स्थित बनखण्डी मन्दिर प्रांगण में गढ़ कुमाऊ महासभा रायवाला के आयोजन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भड्डू की दाल भात के भोज का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भड्डू भात का आनन्द लिया।

रविवार को प्रतीतनगर स्थित बनखण्डी मन्दिर प्रांगण में गढ़ कुमाऊ महासभा रायवाला ने लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों ने सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। जिन्हें खूब सराहा गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुँच कर आयोजकों का हौंसला अफजाई किया और कहा ऐसे आयोजनों से लोक संस्कृति को लोप होने से बचाने के साथ ही नयी पीढ़ी को अपनी संस्कृति से अवगत कराने का अवसर प्राप्त होता है।

खूब लगी छ सबूसे भड्डू की दाल और भात। देखिए वीडियो

कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयेन्द्र रमोला, ज्योति सजवाण, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान व दिव्या बेलवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अन्त में उत्तराखण्ड की पारम्परिक पहाड़ी भोज भड्डू की दाल भात का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने भोज का आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक हर्षमणी लस्याल ने किया।

समिति के सचिव मोहन कंडवाल ने बताया कि लगभग 2.5 क्विंटल चावल और 80 किलोग्राम दाल लगी है। पूरे आयोजन में।

इस दौरान गढ़ कुमाऊ महासभा के अध्यक्ष विक्रम सिंह तडियाल, बनखण्डी मन्दिर समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह चौहान, पूर्वसैनिक अर्धसैनिक संगठन के अध्यक्ष देवेन्द्र दत्त जोशी, दिलबर पंवार, टीकाराम जोशी, अजय शाहू, नवीन चमोली, दर्शन सिंह तडियाल, भागीरथी भट्ट, अनिता भट्ट, बबीता रावत, अंजना अनिल चौहान, कमलेश भंडारी, अलका क्षेत्री, चंद्रकांता बेलवाल आदि मौजूद रहे।