PG कॉलेज ऋषिकेश: छात्रों की परीक्षा फ़ीस गबन करने वाले NSUI सचिव के खिलाफ ABVP का ज़ोरदार प्रदर्शन

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश  :  ABVP इकाई के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज ऋषिकेश  के आम छात्रों की मुख्य परीक्षा फ़ॉर्म फ़ीस हज़म कर जानें वाले NSUI के इकाई सचिव अक्षय जाटव के कृत्य के प्रति निदेशक कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना देकर विश्वविद्यालय परिसर के निदेशक  को जल्द से जल्द कठोरतम अनुशासनात्मक कार्यवाही करने  की मांग की है.  साधारण विद्यार्थीयों की फ़ीस वापस दिलवाए जानें के निमित्त ज्ञापन भी  सौंपा गया. बुधवार को   ज्ञापन में एबीवीपी ऋषिकेश नगर मंत्री छात्र ऋषभ चौहान ने गंभीर आरोप लगाते हुए NSUI पर कहा,  NSUI देश भर में  अपनी स्थापना से लेकर अब तक कई वर्षों से छात्राओं के साथ छेड़– छाड़, छात्रसंघ के कोष का दुरुपयोग. बलात्कार जैसी कई घटनाओं मैं मुख्य आरोपी के रुप में NSUI के कई पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष , छात्रसंघ के विभिन्न पदाधिकारियों को और NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष , राष्ट्रीय सचिव आदि पूर्व में न्यायालयों द्वारा दोषी घोषित किए गए थे. अति  निंदनीय कृत्य NSUI समय समय पर अपने देश विरोधी टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्यों के द्वारा करवाती रहती है इसी कड़ी में NSUI ने ऋषिकेश में भी इतिहास रच दिया है.  आम छात्रों की मुख्य परीक्षा फ़ॉर्म फ़ीस इकाई सचिव ने छात्र छात्राओं से ये कहकर मांगी की आप सभी परेशान नहीं हों मैं जमा करा दूंगा.. विद्यार्थीओं ने उन्हें अपना हितेशी समझकर शुल्क सभी ने एक एक करके दे दिया.  परन्तु उस NSUI के इकाई सचिव अक्षय ने फ़ीस अपने व्यक्तिगत उपयोग में   लेकर विद्यार्थीयों की फ़ीस अभी तक जमा नहीं कराई और अपना पक्ष भी साफ़ कर दिया कि मैंने फ़ीस कब ली ?  अपनी बात से पलटने का  आरोप लगाया है. चौहान के मुताबिक़,   अक्षय ने न सिर्फ़ विद्यार्थीयों के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है अपितु उनका भविष्य भी खराब कर रख दिया है अब वे सभी विद्यार्थी परीक्षा मैं कैसे बैठेंगे ?

अभाविप प्रांत कार्यकारिणी सदस्य छात्र मयंक भट्ट ने कहा इस पूरे घटना क्रम के निमित्त  एबीवीपी (पं. ल. म. शर्मा कॉलेज) श्री देवसुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश इकाई के कार्यकर्ताओं ने दोषी NSUI के इकाई सचिव पर शीघ्र – अति शीघ्र परीक्षा फ़ॉर्म शुल्क वापस विद्यार्थीओं को लौटाए जाने एवं कठोरतम कार्यवाही हो.  उस NSUI के इकाई सचिव अक्षय जाटव पर उसके निमित्त धरना प्रदर्शन कर निदेशक डॉ. महावीर सिंह रावत  को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने वालों में   मयंक भट्ट ,अनिरुद्ध शर्मा ,आयुष भण्डारी ,ऋषभ चौहान ,तस्कीर अंसारी , विधांशु गुप्ता ,आयुष चंडोला ,अक्षत बिजलवान , सक्षम चौहान आदि एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहें.

Ad