प्रशासन का बड़ा कदम: प्रतापनगर के आपदा पीड़ितों को मिला राहत पैकेज, आटा-चावल से लेकर ओआरएस तक शामिल

खबर शेयर करें -
  • भारी बरसात से प्रभावित परिवारों को प्रशासन की मदद

टिहरी :  बुधवार 27 अगस्त को जनपद टिहरी के कलेक्ट्रेट प्रांगण में विकासखंड प्रतापनगर क्षेत्र के ग्राम ओखला के 09 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।प्रभावित परिवारों को प्रदान की गई सामग्री में आटा 05 किलो, चावल 05 किलो, अरहर दाल 01 किलो, चना दाल 01 किलो, बिस्किट 02 पैकेट, सरसों तेल 01 लीटर, चायपत्ती 100 ग्राम, मोमबत्ती, माचिस, नमक, मैगी, चीनी, ओआरएस पैकेट, मिक्स मसाला, दूध पाउडर पैकेट आदि शामिल रहे।उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारी वर्षा के कारण ग्राम ओखला के 09 परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए थे, जिस कारण उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रभावित परिवारों को समय-समय पर राहत सामग्री एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Ad