दीवाली के बाद दिल्ली में 180 टन कूड़ा जमा, नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली : दीवाली के जश्न की चमक-धमक के बाद राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अब जश्न का दूसरा चेहरा नजर आ रहा है — कचरे के ढेर। दिल्ली की सड़कों पर लगभग 180 टन कूड़ा जमा हो गया था। इस कचरे में पटाखों के अवशेष, मिठाइयों के डिब्बे, सजावट का सामान, फूड रैपर और अन्य त्योहारी कचरा शामिल है।

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने इस बढ़े हुए कचरे को साफ करने के लिए एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। निगम अधिकारियों के अनुसार, पूरे शहर में लगभग 12 हजार से अधिक सफाईकर्मी और 700 से ज्यादा वाहनों को सफाई कार्य में लगाया गया है। निगम ने कहा है कि लक्ष्य है कि अगले 24 घंटों के भीतर सभी प्रमुख सड़कों और बाजार क्षेत्रों को पूरी तरह साफ कर दिया जाए।

नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “दीवाली के बाद हर साल कचरे की मात्रा सामान्य दिनों से तीन गुना तक बढ़ जाती है। इस बार सबसे ज्यादा कचरा पटाखों के अवशेष और सजावट की सामग्री से आया है। हम सभी जोनों में रातभर सफाई कार्य कर रहे हैं ताकि मंगलवार तक शहर सामान्य स्थिति में लौट आए।”

दिल्ली के कई इलाकों — जैसे कि चांदनी चौक, लक्ष्मी नगर, द्वारका, करोल बाग, सरोजिनी नगर और ग्रेटर कैलाश — में सफाई अभियान तेजी से जारी है। नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे कूड़ा सड़कों पर न फेंके और इसे निर्धारित डस्टबिन में ही डालें।

वहीं, पर्यावरण विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दीवाली के बाद जमा यह ठोस कचरा न सिर्फ शहर की सफाई व्यवस्था पर दबाव डालता है, बल्कि वायु और जल प्रदूषण को भी बढ़ा सकता है। यदि इसे समय पर नहीं हटाया गया, तो यह ड्रेन सिस्टम और यमुना नदी में प्रदूषण का कारण बन सकता है।

दिल्ली नगर निगम ने दावा किया है कि सभी जोनल ऑफिसों को 24 घंटे की मॉनिटरिंग पर रखा गया है और सफाई वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग की जा रही है ताकि कोई क्षेत्र छूट न जाए।

शहरवासियों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली की सड़कों पर फिर से स्वच्छता और सामान्यता लौट आएगी।

Ad