काशीपुर के बाद सुनील शेट्टी पहुंचे फाटो, सफाई कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Ad
खबर शेयर करें -

रामनगर :  बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी आजकल उत्तराखंड आये हुए हैं. ऐसे में वे  फाटो इको टूरिज्म जोन पहुंचे। रामनगर स्थित तराई पश्चिमी वन प्रभाग में स्थापित फाटो जोन पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है। यह जोन कॉर्बेट नेशनल पार्क के नजदीक है और अपनी अनूठी खूबियों और सुविधाओं के लिए तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी फाटो जोन पहुंचे। आपको बता दें कि बीते रोज बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी एक निजी कार्यक्रम में काशीपुर आए थे, जहां से वह फाटो टूरिज्म जोन पहुंचे।इस दौरान उन्हूने पर्यटकों, फारेस्ट स्टाफ के साथ फोटो, सेल्फी भी खिंचवाई. जीप में बैठकर उन्हूने वाइल्ड लाइफ का आनंद  लिया.

Ad