एम्स ऋषिकेश में मूत्र संबंधी कैंसर के निदान, उपचार के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शनिवार को कार्यक्रम आयोजित

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश 11 जुलाई, 2024। मूत्र संबधी कैंसर के निदान, उपचार और प्रबन्धन के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में कल शनिवार को वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संस्थान के मुख्य सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल करेंगे।

यूरोलाॅजिकल कैंसर के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम ’क्लोज द केयर गैप’ में शनिवार को विभिन्न्न चिकित्सा संस्थानों के यूरोलाॅजिस्ट अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 11 बजे होगा। उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे।


यूरोलाॅजी विभाग के हेड डाॅ. अंकुर मित्तल ने इस विषय में बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मूत्र संबन्धी कैंसर रोगों गुर्दे, मूत्राशय, प्रोस्टेट और वृषण कैंसर आदि के बारे मे जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में कैंसर से ठीक हो चुके लोग अपने अनुभव और व्यापक देखभाल की जानकारियों को साझा करेंगे। इसके अलावा प्रतिभागियों को मूत्र रोग विशेषज्ञों के साथ परस्पर संवाद करने, प्रश्न पूछने और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने का अवसर भी प्राप्त होगा। डाॅ. मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर मूत्र रोग संबन्धी कैंसर के मामलों पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा और आम लोगों के सुविधार्थ यूरोलाॅजी विभाग द्वारा एक हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किया जाएगा। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एम्स यू ट्यूब चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा।