पाकिस्तान में दिखा एलन मस्क का हमशक्ल, दोस्तों संग खा रहा था खाना; वीडियो वायरल

Ad
खबर शेयर करें -

पाकिस्तान में एलन मस्क की तरह दिखने वाले एक युवक का वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वीडियो में ये आदमी अपने दोस्तो के साथ खाना खाते हुए नजर आ रहा है।वीडियो में दिखाई दे रहे आदमी की शक्ल काफी हद तक एलन मस्क के यंग वर्जन से मिलती जुलती है। वीडियो में ये शख्स अपने दोस्तों के साथ चावल खाते हुए नजर आ रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क के हमशक्ल का वीडियो इन दिनों पाकिस्तान में वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

दरअसल वीडियो में एक शख्स अरबपति उद्यमी एलन मस्क के जैसा दिख रहा है। यही वजह है कि यह वीडियो अभी सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है और काफी लोगों का ध्यान खींच रहा है। यूजर्स वीडियो वाले शख्स का कंपेरिजन बिलियनेयर एलन मस्क से कर रहे हैं।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) क्षेत्र में एक स्थानीय भोजनालय में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में मस्क के हमशक्ल को अपने दोस्तों के साथ खाने का आनंद लेते हुए दिखाया गया था और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया था। बता दें कि यह जनवरी में पाकिस्तान में टेस्ला के साइबरट्रक के समान डिजाइन वाले स्थानीय रूप से निर्मित वाहन के एक अन्य वीडियो के बाद सामने आया है।

Ad