सभी राज्य आंदोलकारियों को मिलना चाहिए 10% क्षैतिज आरक्षण का लाभ
ऋषिकेश: उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कुछ ब्यूरोक्रिएट शासन में ऐसे बैठे हुए हैं जो कि मुख्यमंत्री की अच्छे कार्य करने की शैली को धूमिल करना चाहते हैं जिस तरह से मुख्यमंत्री एक के बाद एक निर्णय लिए जा रहे हैं उनको यह हजम नहीं हो पा रहा है।
राज्य निर्माण सेनानियों ने कहा कि 10% क्षैतिज आरक्षण का मामला एकदम सीधा होना यह चाहिए था। उन्होंने बताया कि जो भी राज्य आंदोलनकारी पूर्व से चिन्हित है सभी के लिए एक जैसा नियम होना चाहिए था। 10% क्षैतिज आरक्षण का मामला जिसमें ब्यूरोक्रेट उलझन पैदा कर रहे हैं । यह बिल्कुल प्रदेश हित में नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण सेनानियों को जो सम्मान मिलते आया है वही सम्मान आगे भी बरकरार होना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि जो सरकार समिति बनाए वह यह ध्यान रखें की जो भी राज्य आंदोलनकारी अभी तक चिन्हित हो चुके हैं। सबको 10% क्षेतिज आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया पूरे राज्य के राज्य आंदोलनकारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इसलिए राज्य आंदोलन कार्यों के मामले में सरकार ठोस पहल करें ।
बैठक में मुख्य रूप से डी एस गोसाई, गंभीर सिंह मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, युद्धवीर सिंह चौहान, विशंभर दत्त डोभाल, बेताल सिंह, धनी महादेव, रंगन राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, जगदंबा भट्ट, बृजेश दुभाल, धर्म सिंह रावत, मुन्नी ध्यान, लक्ष्मी, प्रेम नेगी, अंजू गैरोला, अंजू धस्माना, रेखा उनियाल, सुशीला पोखरियाल, सुशील राणा, चंद्र उनियाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे । बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन दस गोसाई ने किया।