मानवता की मिसाल: अल्मोड़ा पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को 100 कि0मी0 दूर परिजनों से मिलाया

Ad
खबर शेयर करें -
  • भतरौजखान क्षेत्र में भटक रही मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला को 100 कि0मी0 दूर पौड़ी गढ़वाल जाकर उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द कर आयी थाना भतरौजखान पुलिस टीम
  • इस पुनीत कार्य के लिए परिजनों से अल्मोड़ा पुलिस टीम को सराहा

अल्मोड़ा :   दिनांक 16.03.2025 की रात्रि भतरौजखान पुलिस को एक महिला भौनखाल क्षेत्र में भटकते हुए मिली जो मानसिक रुप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी, अपना नाम पता भी नहीं बता पा रही थी जिसे सुरक्षा की दृष्टि के महिला पुलिसकर्मियों की देख-रेख में थाना भतरौजखान दाखिल किया गया।थानाध्यक्ष भतरौजखान  सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा महिला के परिजनों के सम्बन्ध में सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जानकारी जुटानी शुरु की गयी। टीम के अथक प्रयासों से महिला के परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।जिस पर दिनांक 18.03.2025 को पुलिस टीम द्वारा निजी वाहन से महिला के निवास स्थान लगभग 100 किलोमीटर दूर थलीसैड़ क्षेत्र जनपद पौड़ी गढ़वाल में जाकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस टीम के इस पुनीत कार्य की सराहना की गयी।

भतरौजखान पुलिस टीम-

अपर उ0नि0  मोहन चन्द्रा, प्रभारी चौकी भौनखाल थाना भतरौजखान

हे0कानि0  देवेन्द्र गोस्वामी

म0कानि0  पूजा देवी

Ad