ऋषिकेश में शोक की लहर: तपोवन निवासी अमन पुंडीर की इंदौर के होटल में संदिग्ध मौत


ऋषिकेश : मुनि की रेती इलाके में तपोवन क्षेत्र के रहने वाले अमन पुण्डीर की संदिग्ध हालत में मौत की दुखद खबर आ रही है. उत्तराखंड के अन्तराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्त्ता रोशन रतूड़ी के अनुसार, “ऋषिकेश तपोवन के रहने वाले अमन पुंडीर जी की होटल “सायाजी” को चौथे मंज़िल से गिरने से मौत हो गयी! पिछले कई सालों से अमन जी होटल सायाजी,विजयनगर इंदौर (मध्यप्रदेश) मैं काम कर रहे थे ! भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें!अमन पुंडीर की गिरने से मौत हुई इसकी पुष्टि नहीं करता क्योंकि अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले है ! चौथा मंज़िल से गिरा है ये सही है, लेकिन कैसे गिरा या किसी साज़िश के तहत गिराया गया मध्यप्रदेश पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है !अमन के परिवार के सदस्य से हर पल मेरा संपर्क बना हुआ है ! “
