अनीता ममगाईं: ‘संगठित रहो, सुरक्षित रहो’ – बाबा साहेब का यह नारा हमारा मार्गदर्शक है


- हमें अपने समाज को सुरक्षित रखना है उसके लिए हमें जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे, पीछे नहीं हटेंगे : अनिता ममगाईं
- बाबा साहेब को विचार थे वे दूरदर्शी थे….आज वही विचार सच साबित हो रहे हैं हमें एक संगठित होने की जरुरत है :अनिता ममगाईं
ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी के डा भीम राव अम्बेडकर सम्मान अभियान के तहत पूर्व ,महापौर अनिता ममगाईं ने जाटव बस्ती में अनुसूचित वर्ग के भाई बंधुओं को उनके आवास पर जाकर अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया. इस अभियान के तहत 25 अप्रैल को 11:00 बजे आर्शीवाद वाटिका में होने जा रहे विशाल प्रबुद्ध जन सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया. आपको बता दें, 14 से 25 अप्रैल तक भाजपा मना रही है देश भर में भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान. जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के संपूर्ण जीवन, देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान को बताया जा रहा है. जिसके लिये भाजपा विभिन्न कार्यक्रम,चर्चा, गोष्ठी, सम्मान कार्यक्रम आदि का आयोजन कर रही है. उसी के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने कहा, डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं. उन्हूने कहा बाबा साहेब ने नारा दिया था, “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” का नारा दिया था. यह नारा संगठित रहने और सुरक्षित रहने के बारे में एक महत्वपूर्ण संदेश है. संक्षेप में, उनका मानना था कि संगठित होकर ही वंचित और शोषित लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर सकते हैं और सुरक्षित रह सकते हैं. आज के सन्दर्भ में उनकी बात सही साबित हो रही है. उनके संगठित रहने और सुरक्षित रहने को लेकर जो नारा दिया था वह हम लोगों को समझ आना चाहिए. इससे गंभीरता से हमें अपने मन में रिकॉर्ड कर लेना चाहिए. क्यूंकि आपने देखा होगा कल क्या हुआ कश्मीर में, इस तरह घटना निंदनीय है. बाबा साहेब के नारे को हमें समझना चाहिये उनके आदर्शों पर चलना चाहिए. उनके विचारों पर हमें काम करना चाहिए तभी समाज ज़िंदा रहेगा और सुरक्षित रहेगा. इस अवसर पर सुभाष जाटव,दीपक, नरेश खैरवाल मुकेश खैरवाल रवि, जितेंद्र अक्षय खैरवाल सुरेंद्र अमित राकेश खैरवाल तीर्थ आदि लोग मौजूद रहे.
