अंजली रावत: जिला पंचायत सदस्य साहबनगर 29 से उम्मीदवार

खबर शेयर करें -

राजनीति में अब ऐसे युवा चेहरों की ज़रूरत है जो न केवल जोशीले हों, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ जुड़कर काम करने का जज़्बा भी रखते हों। ऐसे ही एक नाम के तौर पर सामने आई हैं अंजली रावत, जो इस बार साहबनगर से जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार हैं।

पढ़ी-लिखी और ज़मीनी कार्यों से जुड़ी महिला प्रत्याशी

29 वर्षीय अंजली रावत ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है और उन्होंने सामाजिक कार्यों से लेकर डिज़ाइनिंग और एनजीओ सेक्टर तक कई स्तरों पर काम किया है। दिल्ली और देहरादून जैसे शहरों में उन्होंने महिलाओं, बच्चों और युवाओं के हित में महत्वपूर्ण ज़मीनी कार्य किए हैं।

राजनीति में सक्रिय और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी

वर्ष 2012 में भारतीय जनता युवा मोर्चा से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाली अंजली रावत ने पार्टी के विभिन्न स्तरों पर सक्रिय भूमिका निभाई है।
वह “Youth 18” सामाजिक संगठन की सह-संस्थापक हैं, जिसने केदारनाथ आपदा और कोरोना महामारी जैसे संकटों के समय सक्रिय राहत और क्षेत्र में सेवा कार्य किए।

स्थानीय समझ और मजबूत पारिवारिक समर्थन

अंजली रावत साहबनगर क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक ज़रूरतों को बखूबी समझती हैं। उनका परिवार वर्षों से जनसेवा से जुड़ा रहा है, जिससे उन्हें गांव-गांव, गली-गली के मुद्दों की गहरी जानकारी है।

चुनावी एजेंडा और प्राथमिकताएं

महिलाओं और युवाओं के लिए प्रशिक्षण और स्वरोजगार

स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार

सड़क, पानी और जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करना

सरकारी योजनाओं का पारदर्शी लाभ जन-जन तक पहुंचाना

जनता से सीधी अपील

मुझे वोट नहीं, एक मौका दीजिए। मैं जिला पंचायत साहबनगर के हर नागरिक की आवाज़ बनकर आपके लिए काम करना चाहती हूं। राजनीति को सेवा बनाकर दिखाना चाहती हूं।
अंजली रावत



Ad