शिवरात्रि के मेले में “खुशियों की दुकान” जहां मिल रहे थे ‘फ्री’ खिलौनें

खबर शेयर करें -

जी हां ऐसी एक स्टॉल छिदरवाला ओणेश्वर महादेव सिद्धपीठ मंदिर शिवरात्रि के अवसर पर लगे मेले में गरीब बच्चों के लिए बंट रही थी खुशियां ।


ओम स्टार क्लब के द्वारा यह दुकान उन बच्चों के लिए लगाई गई थी जो मेले में तो आते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के चलते खिलौने नहीं ले पाते। गरीब बच्चों की मासूमियत मेले में कहीं गुम ना हो जाए जिसके लिए ओम स्टार क्लब ने यह पहल शिवरात्रि के दिन की।

ओम स्टार क्लब के संस्थापक और जोगीवाला माफी के ग्राम प्रधान सॉबन सिंह कैतुरा ने बताया कि फ्री खिलौने की दुकान पिछले साल भी शिवरात्रि के मेलें में लगाई गई और इस साल भी हमारी कोशिश है कि गरीब बच्चों के चहरें में भी मुस्कान रहे। उनके पास भी उनके पसंद के खिलौने हो। आज हमारी कोशिश से सैंकड़ों बच्चों के चहरे खिलें खिलौनों को पा कर।

इस अवसर पर सोबन सिंह कैंतुरा, दीवान सिंह सजवान, महावीर कैतुरा, प्रमोद, राजेंद्र, भीम सिंह, मानवेंद्र सिंह रावत, गौरव जेठूरी, मुकेश, सौरभ, शुभम, समां पवार, प्रताप आदि मौजूद रहे।