अटल बिहारी वाजपेई प्रखर वक्ता, कुशल राजनेता व धनी शख्सियत के थे मालिक
आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में शिशु मंदिर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित रहे l
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई प्रखर वक्ता, कुशल राजनेता व धनी शख्सियत के मालिक थे l यही कारण है कि जब वह मंच पर आते थे तो लोग मगन होकर उनके भाषण सुना करते थे l वाजपेई जी की भूमिका जितनी दमदार राजनीतिक क्षेत्र में रही उतनी ही दमदार उनके भाषण शैली भी थी l पक्ष के ही नहीं विपक्षी पार्टी के लोग भी अटल जी का दिल से सम्मान किया करते थे l राष्ट्र की अस्थिरता को दूर करते हुए तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने l सुशासन, सुव्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्र के विकास का मॉडल कैसा हो, अंतोदय के कार्यक्रम को क्रियान्वयन कैसे किया जाए यह अटल जी की दूरदर्शिता का परिणाम है l एक निष्कलंक जीवन जीते हुए 16 अगस्त 2018 को उन्होंने देह को त्याग दिया था l वह आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी कविताएं उनके मूल्य और सिद्धांत हमें एक नई प्रेरणा प्रदान करते हैं l देश को एक वैश्विक महा शक्ति के रूप में स्थापित करने के उनके निर्णय के प्रयासों के प्रति कृतज्ञता समर्पित करने के लिए उनको 2015 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने अटल जी को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी बेबाकी से अपनी बात कहा करते थे। वे पहले ऐसे विदेश मंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण दिया था l निर्णय लेने की दृढ़ता उनके अंदर कूट-कूट कर भरी थी l यही कारण था कि परमाणु संपन्न राष्ट्रों से डरे बिना वर्ष 1998 में द्वितीय परमाणु परीक्षण किया l
इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, मनोज ध्यानी, प्रतीक कालिया, विनय कंडवाल, दिनेश सती, नीलम चमोली, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह, कृष्ण कुमार सिंगल, बृजेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक कपिल गुप्ता, संदीप गुप्ता, सरदार सतीश सिंह, मोनिका गर्ग, कृपाल चौहान, शंभू पासवान, ज्योति सजवान गुड्डी गुड्डी चंदेश्वर शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली ,राजेंद्र, प्रेम सिंह, विकास तेवतिया, दीपक बिष्ट, नितिन सक्सेना ,सौरव गर्ग , राजू नरसिंह, जयपाल जाटव, संजय सिलस्वाल, अनीता तिवारी, रंजन अंतवाल, जितेंद्र अग्रवाल, दिनेश सजवान, राम सिंह पवार, जितेंद्र पाल, निवेदिता सरकार, उषा जोशी, अभिनव पाल, आदि उपस्थित रहे l