बालूमाथ में पत्रकार पर हमला: अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल में भागे, पुलिस और ग्रामीणों का पीछा करने के बावजूद नहीं हुई गिरफ्तारी

बालूमाथ/लातेहार: बालूमाथ बेसिक स्कूल निवासी JJA जिला अध्यक्ष पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता पर बुधवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे एक मोटरसाइकिल में सवार तीन अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। सुरेंद्र गुप्ता ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर बताया कि रांची से अपने कार से अपने घर जा रहा था की इसी बीच पुराना घर के समीप एक पल्सर मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग कार को दो बार धक्का मारा और पत्रकार पर जानलेवा हमला किया । पत्रकार हल्ला करते हुए अपने पुराना घर जाकर घुसा। इसके बाद आसपास के लोग जूटे व अपराधियों को पीछा किया ।जहां नगडा ओवर ब्रिज के समीप अपराधियों ने अपना पल्सर मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल में भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर बालूमाथ पुलिस नागडा ओवर ब्रिज के पास पहुंची एवं पल्सर को जप्त कर लिया। वही अपराधियों को जंगल में छुपे होने की आशंका को लेकर बालूमाथ के दर्जनों लोगों ने पुलिस के साथ जंगल में अपराधियों को पीछा किया लेकिन वह पकड़ से बाहर हो गया। इधर गुरुवार को घटना के विरोध में बालूमाथ होटल रोज गार्डन में बालूमाथ के सभी राजनीतिक दल , जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध व सामाजिक व्यक्ति की आपातकालीन बैठक हुई। जहां पत्रकार सुरेंद्र गुप्ता पर हमले की कड़ी निंदा की गई ।वही लोगों ने एक मौन जुलूस निकालकर होटल रोज गार्डन से दुर्गा मंडप बस स्टैंड होते हुए थाना पहुंच कर थाना प्राभरी को एक ज्ञापन सौप कर 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इधर घटना के बाद चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने घटना की निंदा की व कहां कि पत्रकार पर हमला यह चिंतनीय बिषय है। इस घड़ी में मैं पत्रकारों के साथ खड़ा हूं। वही लातेहार एसपी से बात कर सीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। लातेहार विधायक प्रकाश राम ने कहा कि अगर अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो बालूमाथ के ग्रामीणों द्वारा आहूत की गई आंदोलन मैं स्वयं शामिल होऊंगा एवं चरणबद्ध आंदोलन किया। जाएगा इधर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी पत्रकार सुरेंद्र गुप्ता पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। होटल रोज गार्डन में हुई बैठक में JJA प्रदेश सचिव राजीव मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता ,विधायक प्रतिनिधि संजय यादव ,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझु , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, पूर्व प्रमुख संजीव सिन्हा, खनन विभाग के जिला विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, मुस्लिम समाज के सदर हाजी मोहम्मद शब्बीर ,मोहम्मद मुजम्मिल ,मोहम्मद तौकीर ,मुखिया नरेश लोहारा, प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष विकास तिवारी ,संजीत गुप्ता ,पंकज गुप्ता, राहुल पांडे, मनीष सिन्हा, शैलेश सिंह, मौलाना जुबैर, अर्जुन साव, मोहम्मद मीनू, रवि सिंह, अखिलेश भोगता, बब्लू चौरसिया, लालदेव गंझु, मनान कुरैशी, मोहम्मद अरशद, ददन सोनी, सत्येंद्र प्रसाद, राजीव कुमार, प्रदीप यादव, नामेश्वर गुप्ता, सूरज साह, समेत कई लोग मौजूद थे ।

