किशोरावस्था में जागरूकता ज़रूरी, स्कूलों में हों नियमित सत्र: डॉ. प्रणति दास

Ad
खबर शेयर करें -

400 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग, श्री सत्य साईं संजीवनी संजीवनी अस्पताल की पहल

रायवाला, 24 मई। श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल, रायवाला के सौजन्य से राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला में एक दिवसीय किशोरावस्था जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक, मानसिक व हार्मोनल बदलावों के संबंध में विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संजीवनी हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणति दास एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सूरज सिंह मौजूद रहे। डॉ. प्रणति दास ने कहा, “किशोरावस्था एक संवेदनशील दौर होता है। इस उम्र में जागरूकता बेहद ज़रूरी है और किशोरावस्था जागरूकता कार्यक्रम के स्कूलों में नियमित सत्र होने चाहिए। उन्होंने किशोरावस्था जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल्यकाल से किशोर अवस्था में प्रवेश करने के दौरान शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन, स्वास्थ्य और उचित आहार व खानपान के प्रति किशोर किशोरियों को जागरूक करना और उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए स्वच्छ समाज निर्माण करना हॉस्पिटल का उद्देश्य है। डॉ प्रणति दास द्वारा किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक व हार्मोनल परिवर्तनों पर विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं डॉ. सूरज सिंह ने कहा कि “बच्चों को स्वस्थ, आत्मविश्वासी और जागरूक नागरिक बनाना ही हमारा उद्देश्य है।”

शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, थायरॉइड, लिवर फंक्शन, सीबीसी और यूरिन की निःशुल्क जांच की गई। इस पहल की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयमल यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक गण सत्ये सिंह राणा, महावीर प्रसाद सेमवाल, राकेश बिष्ट सहित संजीवनी हॉस्पिटल की टीम ने सराहनीय योगदान दिया।

Ad