‘रक्तदान, मार्गदर्शन और महिला सशक्तिकरण’ Hopeful Horizon Foundation का रहा सफल आयोजन

रायवाला: समाज सेवा और जनजागरण के क्षेत्र में सक्रिय Hopeful Horizon Foundation ने रविवार को एक बहुआयामी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर, करियर काउंसलिंग सत्र और प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय नागरिकों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
फाउंडेशन द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग सत्र में विशेषज्ञों ने युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हुए शिक्षा, रोजगार और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी।
वक्ताओं ने कहा कि “युवा शक्ति देश की रीढ़ है , सही दिशा और अनुशासन से ही उज्ज्वल भविष्य का निर्माण संभव है।”

कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन द्वारा पूर्व में संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कक्षा की प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. प्रदीप चौधरी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे फाउंडेशन की अध्यक्ष आरती कौशिक चौधरी और कोषाध्यक्ष सुधा चौधरी जिन्होंने कहा कि Hopeful Horizon Foundation आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जेष्ठ प्रमुख धनवीर बेंडवाल, अनीता राणा, हिमांशु पंवार तथा यूथ 18 के अध्यक्ष आयुष रावत ने भी उपस्थिति दर्ज की और फाउंडेशन की पहल की सराहना की।”रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला” ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम थापा, कविता, पूजा, सरिता सैनी एवं शिवानी बिश्नोई की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
