भजन गाकर जेब काटने वाली ‘बेबी’ गिरफ्तार! बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों को बना रही थी शिकार

खबर शेयर करें -

बदरीनाथ धाम में पुलिस चौकसी के बाद भी तीर्थयात्री बनकर टप्पेबाज,जेब कतरे पहुंच रहे हैं। तीन दिनों में कई यात्रियों के सामान पर्स आदि गायब होने के साथ जेब कटने के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई तो हरिद्वार की रहने वाली बेबी को गिरफ्तार किया गया।

बताया गया कि यह पॅाकेटमारी से पहले श्रद्धालुओं को अपने जाल में फंसाने के लिए नारायण की जय जयकार करने के साथ भजन गाती थी। जब श्रद्धालु भक्तिमय हो जाते थे तो बेबी उनकी जेब पर हाथ साफ कर देती थी।

पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि तप्त कुंड, दर्शन लाइन में तीर्थयात्रियों की पॉकेट मारी हो रही है। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को श्रद्धालु के भेष में भेजा साथ ही सीसीटीवी खंगाली गई तो एक महिला तीन दिनों तक संदिग्ध स्थिति में जगह-जगह दिखी।

Ad