बेड, गद्दा और इंडक्शन… ट्रांसफर के बाद CEO मैडम ऑटो में लाद ले गईं सरकारी सामान, ऑफिस वालों ने ये आरोप भी लगाए

Ad
खबर शेयर करें -

MP सरकार की महिला अधिकारी पर आरोप है कि वह तबादले के बाद जनपद का सरकारी सामान ऑटो में भरकर अपने साथ ले गईं. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौ…

रायसेन जिले में औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत की पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) युक्ति शर्मा के खिलाफ बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. तबादले के बाद महिला अधिकारी पर आरोप है कि वह जनपद का सरकारी सामान ऑटो में भरकर अपने साथ ले गईं. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने औबेदुल्लागंज थाने को पत्र भेजकर युक्ति शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि युक्ति शर्मा को कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद 27 अगस्त 2024 को औबेदुल्लागंज से हटाकर शिवपुरी में पोषण आहार संयंत्र की सीईओ बनाया गया था…. तबादले की सूचना मिलते ही युक्ति शर्मा ने उसी दिन ऑटो में जनपद का सरकारी सामान (कंप्यूटर, प्रिंटर, बेड, गद्दा, इंडक्शन और कुकर) भरकर अपने साथ ले गईं.

Ad