बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ भराड़ी-सौंग मार्ग, विधायक ने वैकल्पिक रास्ता बनाने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया पहुंचे रीठाबगड़ में भराड़ी-सौंग मोटर मार्ग का जायजा लेने, वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए हैं.  आपको बता दें,  विगत दिनों में हुई लगातार भारी बारिश व अतिवृष्टि से रीठाबगड़ में भराड़ी-सौंग मोटर मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो गया था। विधायक के मुमुताबिक, शनिवार को  स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से तत्काल आम जनमानस के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के दिशा निर्देश दिए साथ ही उक्त क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण व सुरक्षात्मक कार्य हेतु आपदा न्यूनीकरण मद के अन्तर्गत तत्काल आगणन तैयार करने के निर्देश दिए।

Ad