भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऋषिकेश विधानसभा में लगाए जाएंगे एक हजार पौधे: रविंद्र राणा

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश: आने वाले हरेला पर्व के उपलक्ष में ऋषिकेश विधानसभा में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जैसा की विदित है कि 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला पर्व मनाया जाता है और इसी उपलक्ष्य में पूरे उत्तराखंड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाता है ll इसी के तहत ऋषिकेश विधानसभा में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा l
इस संबंध में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का एक बहुत ही खूबसूरत त्योहार है जो कि पृथ्वी को हरा भरा बनाने के लिए प्रेरित करता है l यह त्योहार उत्तराखंड में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और मुझे आशा है कि यह पर्व न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि आने वाले समय में पूरा विश्व इस पर्व को मनाएगा l उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें और उन वृक्षों की देखभाल भी करें l ताकि पृथ्वी पर होने जा रहे पर्यावरण के असंतुलन को बचाया जा सके और धरती को हरा भरा बनाया जा सके l
इस कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र तड़ियाल एव सह संयोजक गणेश सिंह रावत बनाए गए हैं l