भगवानपुर विधानसभा के बल्लूपुर गाँव में एस आई टी कमेटी ने की जांच
रिपोटर
मुकर्रम मलिक
हरिद्वार जिले के भगवानपुर विधानसभा के बाल्लूपुर गाव में हुए जहरीली शराब कांड की आज एस आई टी कमेटी जांच करने पहुंची । टीम में मौजूद देहरादून विधायक खजान दास , भगवानपुर विधायक ममता राकेश , पुरोला विधायक राजकुमार , ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर , और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल तथा अधिकारी बाल्लूपुर , बिंडु खड़क , भलस्वागाज , चुड़ियाला , जहाज गढ़ तथा हाल्लूमजरा आदि गावों में पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिले तथा गांव के लोगो से जानकारी ली । हालाकि ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी गांव में शराब बेची जा रही है एस आई टी जांच कमेटी के अध्यक्ष खजान दास ने बताया कि आज मृतकों के परिजनों से मुलाकात हुई बहुत ही दुखदाई घटना है हम जल्द से जल्द विधानसभा अध्यक्ष को इसकी रिपोर्ट सौप देंगे । और बहुत जल्द आश्रितों को उचित मुआवजा दिलवाएंगे । यहां लोगो के पास रहने को घर नहीं है खाने को भोजन नहीं है इसलिए बहुत जल्द इन लोगो को उचित मदद दिलाई जाएगी । वहीं भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बताया कि इसमें कहीं न कहीं लचीलाह कानून ज़िम्मेदार है यदि समय रहते उचित कार्यवाही हो जाती तो इतनी बड़ी अनहोनी न होती । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मृतकों के आश्रितों को उचित मदद उपलब्ध कराई जाएगी और ठोस कानून बनने की मांग विधानसभा में उठाई जाएगी । वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि अभी भी कुछ लोग शराब बेचने का काम कर रहे है और दबंगता दिखाते है । अब ऐसे में ये बेचारे लोग कहा जाए क्या करे । वहीं जहरीली शराब से मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों से गोल्डन बाबा भी मिलने पहुंचे उन्होंने कहा कि सरकार को कठोर कानून बनाकर ऐसे लोगो को जेल में डालना चाहिये