ऋषिकेश में बड़ा हादसा: असुरक्षित घाट पर नहाते समय युवक गंगा की धारा में लापता

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: गंगा नदी के तेज बहाव के बीच प्रतिबंधीय घाट पर नहाने गए एक युवक के बह जाने की घटना ने रविवार को शहर में हड़कंप मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सुबह करीब 7 बजे गंगा तट पर स्नान करने पहुंचा था। प्रशासन द्वारा इस घाट को असुरक्षित घोषित किए जाने और यहां स्नान पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद कई लोग अक्सर जोखिम उठाकर यहां पहुंच जाते हैं।

सूत्रों के मुताबिक युवक जैसे ही पानी में उतरा, अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया और देखते ही देखते नदी के बीचोंबीच दूर बहने लगा। लोग शोर करते रहे, मगर बहाव इतना तेज था कि कोई उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन दल को सूचना दी।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा की धारा में युवक की तलाश शुरू की। टीम ने राफ्ट और मोटरबोट की मदद से कई किलोमीटर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। बचाव दल ने नदी के किनारे-किनारे भी तलाशी ली, क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि युवक किसी चट्टान या किनारे पर फंस गया हो।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से प्रतिबंधीय घाटों पर सख्ती बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि हर साल ऐसे हादसे सामने आते हैं, लेकिन चेतावनी बोर्ड और पुलिस की तैनाती के बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

प्रशासन ने फिर एक बार अपील की है कि लोग केवल निर्धारित सुरक्षित घाटों पर ही स्नान करें और गंगा के तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। वहीं, एसडीआरएफ ने आश्वासन दिया है कि युवक की तलाश जारी है और जल्द से जल्द उसे खोजने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Ad