ऋषिकेश पुलिस का बड़ी कार्रवाई, 1.5 किलो से ज्यादा गांजा व स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

ऋषिकेश : ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 01 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा व 6.23 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए 02 अभियुक्त गणो को किया गिरफ्तार ।कोतवाल कैलाश चंद भट्ट के मुताबिक़, दि0 22.10.2025 व दिनांक 23.10.2025 को पुलिस टीम द्वारा अलग –अलग स्थानो पर चैकिग के दौरान डक रोड ऋषिकेश व मंसा देवी पुलिया से थोडा आगे की तरफ ऋषिकेश से आकस्मिक चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण- चेतन पंवार पुत्र सोबन सिह पंवार निवासी शान्तिनगर ढालवाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र -31 वर्ष* को 01 किलो 440 ग्राम गांजा व अभियुक्त मनीष बिष्ट उर्फ चट्टानीपुत्र कमल सिह बिष्ट निवासी डांडी गांव झीलवाला थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून को 6.23 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्तगणो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । ऋषिकेश पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा ।
दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल-
(1)-अभियुक्त चेतन पंवार से बरामद माल 6.23 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 01लाख चौरानब्बे हजार रूपये)
(2)- अभियुक्त मनीष बिष्ट उर्फ चट्टानी से बरामद माल 01 किलो 440 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 36500 छतीस हजार रूपये)
गिरफ्तार अभियुक्त-
01-अभियुक्त चेतन पंवार पुत्र सोबन सिह पंवार निवासी शान्तिनगर ढालवाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र -31 वर्ष।
(2)- अभियुक्त मनीष बिष्ट उर्फ चट्टानी पुत्र कमल सिह बिष्ट निवासी डांडी गांव झीलवाला थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र-25 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0-338/25 धारा 8/21 चालानी थाना ऋषिकेश (अभियुक्त चेतन पंवार )
मु0अ0सं0-316/23 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना ऋषिकेश(अभियुक्त मनीष बिष्ट)
मु0अ0सं0-32/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट चालानी थाना ऋषिकेश ।
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 सुमित चौधरी
2- उ0नि0 जनैन्द्र राणा
3- हे0कानि0 अमित राणा
4-कानि0 शेखर सैनी
5-कानि0 अंगेश्वर
-कानि0 कुन्दन चन्द
