डोईवाला में बार चौपाल कार्यक्रम में शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान कक्षा एक से डिग्री कॉलेज तक होगा सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ का गान

खबर शेयर करें -

डोईवाला : प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने कहा कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के शैक्षणिक संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि कक्षा एक से लेकर डिग्री कॉलेज तक सभी संस्थानों में 26 जनवरी को संविधान दिवस के अवसर पर सामूहिक वंदे मातरम् गान कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक गर्व को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मंत्री डॉ. रावत राईका कोटी भानियावाला में सरकार और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बार चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। राज्य के किसी भी विद्यालय में शिक्षक की कमी नहीं रहने दी जाएगी। सभी स्कूलों में फर्नीचर, खेलकूद सामग्री, स्मार्ट क्लास, पुस्तकें और भारत दर्शन जैसे गतिविधि-आधारित शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही पाठ्यक्रम का निर्धारण समय से पहले सुनिश्चित किया जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न शिक्षण मॉड्यूलों एवं गतिविधियों की थीम-आधारित प्रदर्शिनियाँ भी सजाई गई थीं, जिनमें गणित के निर्जला कलाकार, आओ करके सीखें, भाषा की रोचक दुनिया, खेलें–कूदें भाषा के संग, इंग्लिश मस्ती मेला, आनंदम, भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड आदि आकर्षण का केंद्र बने रहे।इस अवसर पर शैक्षिक रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की निदेशिका वंदना गब्याल, प्रभारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा अजय नौडियाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक प्रेमलाल भारती, खंड शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह बिष्ट, प्राथमिक शिक्षा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सागर, जूनियर शिक्षा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश डोभाल, भाजपा नेता दिनेश सजवाण सहित विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक–शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग कर अपने-अपने स्टॉल एवं गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के नवाचारों को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बड़ी संख्या में अभिभावकों और विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर शिक्षण गतिविधियों का अनुभव लिया और मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत किया।

Ad