Big Breaking: सोमवार को रहेंगे सभी स्कूल बंद, भारी बारिश के चलते DM ने दिए निर्देश।

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ देहरादून दिनांक 17 अक्टूबर2021, उत्तराखण्ड में फिर मौसम ने करवट ली। जिस वजह से मौसम विभाग  ने 48 घण्टे भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है । इसके साथ ही 18 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी के कारण जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जनपद में संचालित कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी/गैर सरकारी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 18 अक्टूबर को एक दिन का अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिए।

आपको बता दे कि रविवार सुबह से देहरादून सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून और उत्तरकाशी के डीएम ने सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और डीएम आर राजेश कुमार ने जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मध्य सतर्कता बरतते हुए सोमवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही लाइफ लाइन से जुड़े विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा तथा जनपद में कही कही गरजन के साथ तीव्र बौछार/ आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इस दौरान झक्कड़ के 60-70 कि०मी० प्रति घंटा से 80 कि०मी० प्रति घंटा तक होने की भी सम्भावना बतायी गयी है।