ऋषिकेश में यातायात सुधार की ओर बड़ा कदम
ऋषिकेश: नगर निगम क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाने और शहर की बढ़ती यातायात चुनौतियों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग व कार्यालय भवन परियोजना का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। सोमवार को क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम के पुराने कार्यालय परिसर में 106 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन इस महत्वपूर्ण परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। उनके साथ नगर निगम और निर्माण एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान विधायक अग्रवाल ने परियोजना की वर्तमान प्रगति, निर्माण गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और निर्धारित समयसीमा पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए, तथा भवन को नियत समय पर पूर्ण करने के लिए पर्याप्त जनबल और मशीनें लगाई जाएँ। उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहर के यातायात सिस्टम को नई दिशा देगी, इसलिए इसका समयबद्ध पूरा होना अत्यंत आवश्यक है।

यह सात मंजिला भवन ऋषिकेश नगर निगम की अब तक की सबसे बड़ी बुनियादी परियोजनाओं में से एक मानी जा रही है। भवन में 1000 से अधिक वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी, जिससे बाजार क्षेत्र, गली-मोहल्लों और प्रमुख व्यापारिक स्थानों पर पार्किंग से जुड़ी अव्यवस्था पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। वर्तमान में बढ़ते वाहनों के दबाव के कारण शहर में पार्किंग की समस्या वर्षों से बनी हुई थी, ऐसे में यह परियोजना शहरवासियों के लिए राहत लेकर आएगी।विधायक अग्रवाल ने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग भवन के साथ ही नगर निगम के कई महत्वपूर्ण अनुभागों, विभागों और कार्यालयों को भी इसी भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। इससे निगम कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी। जनता को एक ही परिसर में विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे समय व ऊर्जा की बचत होगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ऋषिकेश को आधुनिक और सुविधाजनक शहर के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में सड़क, पुल, शहरी सुविधाएँ, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता तंत्र को बेहतर बनाने के लिए लगातार योजनाएँ चलाई जा रही हैं। अग्रवाल ने कहा, “यह बहुमंजिला भवन न सिर्फ पार्किंग की समस्या का समाधान करेगा, बल्कि नगर निगम के कामकाज को भी व्यवस्थित और सुगम बनाएगा।”निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भवन भविष्य में हजारों लोगों की आवाजाही और वाहनों के भार को संभालेगा, इसलिए संरचनात्मक मजबूती और सुरक्षा मानकों से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक चरण का तकनीकी परीक्षण समय पर किया जाए और निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री की नियमित जांच हो।
विधायक अग्रवाल ने आशा जताई कि निर्माण कार्य समयसीमा के भीतर पूरा हो जाएगा और जल्द ही ऋषिकेश शहर को एक अत्याधुनिक मल्टीलेवल पार्किंग भवन और नया निगम कार्यालय परिसर मिलेगा, जो आने वाले वर्षों में शहर के विकास को नई दिशा देगा।
