तपोवन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया सेवा पर्व, कुष्ठ आश्रम में कराया फल वितरण

नरेन्द्रनगर/तपोवन : भाजपा नरेन्द्र नगर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पर्व के रूप में नगर पंचायत तपोवन में मनाया गया। कुछ अलग अंदाज में. जहाँ हर कोई नहीं जाता है. ऐसे में वहां पहुँच कर कार्यकर्ताओं ने सेवा पर्व की शुरुवात की. इस अवसर पर नरेंद्र नगर ग्रामीण मंडल के मंडल अध्यक्ष रमेश पुण्डीर की अध्यक्षता में तपोवन कुष्ठ आश्रम में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुंडीर के मुताबिक़, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस हमने सादगी के साथ मनाया. सेवा पर्व आज से शुरू हुआ है और 2 अक्टूबर तक चलेगा. उस दिन महात्मा गाँधी का जन्म दिन भी है. दोनों महापुरुष हैं. एक आज विश्व को सन्देश, दिशा दे रहे हैं हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर और गाँधी जी ने अपने समय में दिया. गाँधी जी के संदेशों को हमारे [प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेरणा के तौर पर लिया. इसलिए स्वच्छता पर उन्हूने विशेष बल दिया है.
कार्यक्रम में भाजपा के जेष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री के निरंतर राष्ट्रसेवा, उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की।कार्यक्रम में उपस्थित जयंत शर्मा मण्डल महामंत्री, अशोक कंडवाल , कुंदन नेगी मंडल उपाध्यक्ष, वीरेंद्र गुंसाई, वार्ड सभासद, गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष स्वाति शर्मा, आईटी सयोजक, किशन रावत मंडल मंत्री, जगबीर राणा शक्ति केंद्र संयोजक, अर्जुन दवान पूर्व सांसद प्रतिनिधि, अनूप नेगी सामाजिक कार्यकर्ता, शोभन सिंह भंडारी की शक्ति केंद्र संयोजक,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे l
