नेपाली फार्म में भाजपा कार्यकर्ताओं का उमड़ा उत्साह, रातभर गूंजे जयकारे
ऋषिकेश : बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की प्रचंड और ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी क्रम में ऋषिकेश में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ विजय उत्सव मनाया। स्थानीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने नेपाली फार्म स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्तर पर आतिशबाजी कर अपनी खुशी व्यक्त की। आसमान में चमकती रंग-बिरंगी रोशनी और कार्यकर्ताओं के जोशपूर्ण नारों से वातावरण पूरी तरह उत्सवधर्मी बन गया। जश्न के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दीं और बिहार की जनता द्वारा दिए गए स्पष्ट जनादेश का स्वागत किया। सभी कार्यकर्ताओं के चेहरों पर इस जीत को लेकर उत्साह और गर्व साफ दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।
डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि “बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिर सरकार की नीति पर भरोसा जताते हुए एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया है। यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता, उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं और भारत को विश्व पटल पर मजबूत बनाने के संकल्प का परिणाम है।”

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में मिला जनादेश केवल चुनावी जीत नहीं, बल्कि विकास की राजनीति की जीत है। यह साबित करता है कि देश की जनता विभाजनकारी राजनीति को नकारकर विकास, विश्वास और स्थिरता को चुन रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर जनसमर्थन जुटाया, जिसका प्रतिफल आज देश के सामने है। डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा कि एनडीए की यह जीत देश के राजनीतिक परिदृश्य को नई दिशा देगी और आने वाले राज्यों के चुनावों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार में एनडीए सरकार फिर से विकास के नए मानक स्थापित करेगी और गरीब, किसान, युवा एवं महिलाओं के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी।
जश्न कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए नेतृत्व के समर्थन में नारे लगाए और इस जीत को देश की एकता और प्रगति की दिशा में बड़ा कदम बताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत साबित करती है कि जनता अब ठोस कार्य और बेहतर शासन को ही प्राथमिकता दे रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष श्यामपुर चंद्रमोहन पोखरियाल, मंडल महामंत्री सत्यपाल राणा, पूनम व्यास, सोनी रावत, लक्ष्मी राणा, पंकज भट्ट, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा ध्यानी, अमरदेव बड़वानी, आकाश जैन, अंकुर जैन, नीशू जैन, पंकज डोभाल, बबलू चौहान, सुप्रिया शर्मा, गणेश राणा, जसविंदर सिंह राणा, दिनेश पयाल, अमनप्रीत सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार की यह जीत राष्ट्रवाद, विकासवाद और सुशासन की विचारधारा को और मजबूत करेगी और देश को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी।कार्यक्रम देर शाम तक उत्साहपूर्ण माहौल में चलता रहा, जिसमें कार्यकर्ताओं ने नृत्य, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच विजय का आनंद उत्साहपूर्वक मनाया।
