BJP युवा कार्यकर्ताओं ने लालतप्पड़ कंपनी में कार्यरत्त युवती से बलात्कार के मामले में व्यक्त किया आक्रोश, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चौकी इंचार्ज को सौंपा ज्ञापन 

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : देहरादून में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। एक ऐसी ही अपराधिक घटना लालतप्पड़ में कुछ दिन पहले घटी. जहां जूते की कंपनी की महिला कर्मचारी के साथ उसी कंपनी के कर्मचारी के द्वारा बलात्कार किया गया. आज इसी मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया है. उन्होंने फैक्ट्री के बाहर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर का पुतला भी फूंका गया. वहीं दूसरी तरफ लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज प्रमोद शाह को ज्ञापन सौंप कर लाल तप्पड़ की कंपनी कार्यरत्त महिलाओं की सुरक्षा की मांग की गयी.

आपको बता दें कुछ दिन पहले लालतप्पड़ स्थित एक जूते की कंपनी में महिला कर्मचारी के साथ आसिफ मूल निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश के द्वारा बलात्कार किया गया था. उसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. हालांकि पुलिस ने 3 घंटे बाद ही युवक को पड़कर जेल भेज दिया था. हालाँकि प्रबंधन का कहना था उन्होंने पुलिस की मदद की आरोपी युवक को पकड़वाने में. लेकिन क्षेत्र में अब महिलाओं की सुरक्षा का सवाल उठ रहा है. क्योंकि कुछ दिन पहले भी एक दूसरी घटना हुई थी इसी क्षेत्र में. लालतप्पड़ इलाका इंडस्ट्रियल एरिया है। यहां पर युवा नौकरी के लिए आते हैं और जघन्य अपराध करते हैं. फिर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री आयूष रावत का कहना है, यहाँ पर महिला कर्मचारी आती हैं नौकरी के लिए उनके साथ इस तरह के जघन्य अपराध कर अन्य राज्यों के अपराधी प्रवृत्ति के लोग इस तरह की हरकत कर अपराध को बढ़ावा देते हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान और कंपनी जो नौकरी पर रखती है ।उसका मकान मालिक द्वारा सत्यापन किया जाना चाहिए। लेकिन कहीं न कहीं कई बार लोग सत्यापन से बच निकलते हैं जिससे वह ना पुलिस के रिकॉर्ड में आते हैं न स्थानीय लोगों के। जिससे अपराध कर वे यहां से निकल जाते हैं।हालाँकि घटना के बाद लाल तप्पड़ इंडस्ट्रियल इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

ऐसे में थाना इंचार्ज प्रमोद शाह का कहना है कि कंपनी और मकान मालिक दोनों का फर्ज है कि वह सत्यापन कार्यवाये। अगर नहीं करवाता है तो हम चालान करते हैं, और जो भी विधिक कार्रवाई होती है वह करते हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री आयूष रावत के नेतृत्व में यहां पर कंपनी के बाहर आक्रोश प्रकट किया गया। पुतला दहन किया गया। उसके बाद लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज प्रमोद शाह को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही यह कहा गया है कि स्थानीय जो सामाजिक संगठन है और स्थानीय गणमान्य लोग हैं उनका भी सहयोग लिया जाए। सत्यापन कराये ब्यक्ति की जानकारी साझा की जाए जो भी व्यक्ति बाहरी यहां पर आता है या रहता है ताकि उसके बारे में पता चल सके।

इस दौरान आयूष रावत के साथ कई युवा रहे मौजूद. इस दौरान, रोबिन रावत, राहुल थापा, मंगल पोखरियाल, उत्तम सिंह, रोशन कलूड़ा, अमित बर्थवाल, मनीष रावत, विकाश चमोली, मंगल राणा, अंकुर,आदर्श राणा, विकास सजवाण, सोहन पोखरियाल, निशांत रावत, धीरज असवाल रहे मौजूद.