ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने साइकिल प्रभात फेरी निकालकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: आज 77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने साइकिल प्रभात फेरी निकालकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। साइकिल प्रभात फेरी का शुभारंभ सुबह 6:00 बजे, निगम इंद्रमणि बडोनी हाल के बाहर से संरक्षक कुलदीप असवाल, अध्यक्ष ज्योति शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह यात्रा लगभग 15 किलोमीटर चलकर शिवालिक वेडिंग पॉइंट पर समापन की गई है ।

ऐडवोकेट राकेश सिंह पार्षद ने बताया कि पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी ब्लू राइडर क्लब ने साइकिल रैली निकालकर स्वतंत्रता दिवस मनाया और देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के जयकारे लगाकर प्रभात रैली निकाली गई और इस मौके पर यह भी कहा गया कि जब हर व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा, इसलिए सभी को साइकिल चलानी चाहिए, और जब साइकिल चलाने का प्रचलन बड़ेगा तो पर्यावरण भी स्वच्छ –सुरक्षित रहेगा

इस मौके पर ब्लू राइडर के सदस्य पंकज ब्रेजा, अब्दुल रहमान, संजय शर्मा, बलबीर जैसल डॉo अजय कुमार मिश्रा, राजीव लाखेड़ा, यशपाल चौहान, अजय प्रजापति, सुदेश कुमार, प्रकाश डोभाल, चंद्रर नेगी, साहिल जुगरण, विकास अत्री, मनोज रावत, कमलेश डंगवाल, अशोक नेगी, नटवर श्याम, संजीव गुप्ता, गुरुदेव कुकरेती, वीरेंद्र नौटियाल, विकास बखेतिया, रवि बॉक्सर, प्रिंस सक्सेना, नितिन सीआरपीएफ जवान, विपुल शर्मा, भानु पयाल, अभिषेक शर्मा, रोहित डबराल कृतार्थ कृषाली, देव ध्यानी, अक्षत नेगी, रितेश बुटोला, घनश्याम शर्मा, महेश सोती, बिट्टू आनंद भाई, अमन सोहेल, अबूजर मालिक, आदि भारी संख्या में उपस्थित थे