बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने जागेश्वर धाम में किए बाबा भोले के दर्शन, रुद्राभिषेक कर मांगी प्रदेश की खुशहाली
अल्मोड़ा : उत्तराखंड निवासी बोलीवूड की फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शनिवार को अल्मोड़ा जिले में प्रसिद्द जागेश्वर धाम पहुंची। जहां उन्होंने सभी मंदिरों के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया। उन्होंने मंदिर की परिक्रमा भी की और जागेश्वर धाम के बारे में पुजारियों से जानकारी प्राप्त की। और बाबा भोले का आशीर्वाद लिया. उर्वशी का ननिहाल हल्द्वानी में है. जबकि उनके पिता का घर पौड़ी जिले के कोटद्वार में है…वे परिवार के साथ पहुंची थी धाम. उन्होंने बाबा जागेश्वर के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उनके आगमन से श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।शनिवार को काफी श्रद्धालु पहुंचे थे धाम. इस वजह से लंबा जाम भी लगा रहा आज.
