ऋषिकेश विश्वविद्यालय में सीमा डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा दंत जांच शिविर का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

दिनांक 7 मार्च 2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन विश्वविद्याल ऋषिकेश के बी०एम०एल०टी० विभाग में सीमा डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें सीमा डेंटल के डॉ०अवनीश सिंह के नेतृत्व में 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने मुफ्त में दंत जांच का लाभ उठाया।इस अवसर पर सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की प्रो०ज्योत्सना सेठ ने आगामी महिला दिवस के अवसर पर बी०एम०एल०टी० सभागार में एक जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं में होने वाली बीमारियों जैसे मासिक धर्म के अनियमितता ब्रेस्ट कैंसर तथा पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम के होने के क्रम तथा बचाव के तरीकों को छात्राओं को पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से समझाया। साथ ही उन्होंने बताया कि महिला दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है जो महिलाओं के अधिकारों, समानता, और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं की उपलब्धियों और उनके योगदान को मान्यता देने का अवसर है। महिला दिवस की शुरुआत 1908 में अमेरिका में हुई थी, जब महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन किया था। इसके बाद, 1911 में जर्मनी में पहली बार महिला दिवस मनाया गया था। 1975 से, संयुक्त राष्ट्र ने महिला दिवस को विश्व स्तर पर मनाने का निर्णय लिया था।इस अवसर पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया व साथ ही पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश के निदेशक प्रो०एम०एस० रावत ने बताया कि सीमा डेंटल कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन के बाद दूसरी बार इस शिविर का आयोजन किया गया है। एम०एल०टी० विभाग के समन्वयक डॉ०गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा ऐसे जांच शिविर के आयोजन होते रहने चाहिए जिनके द्वारा जागरूकता बढ़ती है और बहुत से लोगों को लाभ भी मिल जाता है एवं साथ ही आगामी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की भी सभी को हार्दिक बधाई दी।मौके पर एम०एल०टी० विभाग की प्रवक्ता शालिनी कोटियाल, सफिया हसन,आकांक्षा एवं डॉ०बिंदु देवी मौजूद रहे।

Ad