Breaking : शहीद सूबेदार अजय रौतेला का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव रामपुर
ऋषिकेश ब्रेकिंग: शहीद सूबेदार अजय रौतेला का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव रामपुर ,भारत माता के जयकारों के साथ भारी संख्या में पहुंचे लोग, भारी बारिश के बीच शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग ,मंत्री सुबोध उनियाल भी पहुंचे शहीद के गांव रामपुर, ऋषिकेश चंद्रेश्वर नगर स्थित श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी।
15 अक्टूबर को जम्बू कश्मीर के पुंछ में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए सूबेदार अजय रौतेला का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव रामपुर पहुँच गया है।
जिले में पिछले 24 घटे से हो रही भारी बारिश के चलते सूबेदार अजय रौतेला के पैतृक गांव में उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का उनके घर पर जमावड़ा लग गया स्थानीय लोगों ने भारी बारिश के चलते छाते लेकर शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ ।
स्थानीय लोगो के अजय रौतेला अमर रहे के गूंज से गुंजा रामपुर गांव वहीं स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
वर्तमान में शहीद रौतेला का परिवार देहरादून में रहता है, लेकिन कुछ दिन पूर्व ही उनकी पत्नी विमला देवी, जुड़वा बेटे सुमित और अमित गांव पहुंचे थे।
सूबेदार अजय रौतेला के तीन बेटे हैं बड़े बेटे अरुण रौतेला ने हाल ही में बी.टेक पास किया है, जबकि सुमित और अमित इंटर में पढ़ते हैं। पत्नी विमला देवी गृहणी हैं।
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधान सभा के रामपुर गांव निवासी 17 गढ़वाल राइफल्स और वर्तमान में आरआर (राष्ट्रीय राइफल 48) के सूबेदार शहीद अजय सिंह रौतेला का पार्थिव शरीर उनके घर पहुँचने के बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ आज दोपहर ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर होगा अंतिम संस्कार।