उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर बस पलटी, मध्यप्रदेश के 41 तीर्थयात्रियों में से 29 घायल; सभी सुरक्षित


उत्तरकाशी : शुक्रवार को यानि 23 मई 2025 की प्रातः करीब पौने दस बजे एक बस संख्या UK13PA-0085 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नालूपानी के हेयरपिन बैण्ड पर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, बस में मध्यप्रदेश के 41 यात्री सवार थे, 29 यात्रियों को सामान्य चोटें आयी हैं, सभी यात्री सुरक्षित हैं। थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 व पुलिस हाइवे पैट्रोल के माध्यम से पीएचसी डुण्डा पहुंचाया गया। तीर्थ यात्री श्री यमुनोत्री धाम से दर्शन कर बस से श्री गंगोत्री धमा की ओर जा रहे थे।
